India vs Australia सीरीज के पहले मैच मे हुआ कुछ ऐसा जो क्रिकेट के 77 साल के इतिहास मे कभी नही हुआ
क्रिकेट इतिहास के 147 साल के इतिहास में यह सिर्फ़ हुआ है छठी बार
पढिये क्या है पूरी खबर
पर्थ, 22 नवंबर (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज पर्थ की पिच पर ऐसा संयोग बना जो भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पिछले 77 साल में कभी नहीं हुआ था। दरअसल, 77 साल में यह पहला ऐसा मौका है, जब भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज कर रहे हैं. पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी कर रहे हैं तो वहीं, जसप्रीत बुमराह भारत की कप्तानी पर्थ टेस्ट मैच में कर रहे हैं। ऐसा संयोग, भारत औऱ ऑस्ट्र्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बना है, जब एक टेस्ट में दोनों टीम के कप्तान तेज गेंदबाज हैं।
पैट कमिंस 2021 के अंत से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं, जबकि बुमराह को पर्थ में शुरुआती टेस्ट के लिए भारत का कप्तान बनाया गया था। इसके अलावा क्रिकेट इतिहास के 147 साल के इतिहास में यह सिर्फ़ छठा मौक़ा है जब दो तेज़ गेंदबाज़ टेस्ट मैच में अपनी-अपनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं.इसलिए जब पहले टेस्ट में, टॉस के समय बुमराह और कमिंस एक साथ दिखे तो फैन्स की खुशी सातवें आसमान पर थी। भारत ने पहली बार 1947/48 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज खेली थी, इस सीरीज में भारत को 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था। उस समय ऑस्ट्रेलिया की कमान महान सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के हाथों में थी, जबकि भारत के कप्तान ऑलराउंडर लाला अमरनाथ थे। बता दें कि कपिल देव ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी करने वाले आखिरी भारतीय तेज गेंदबाज थे। बतां दे कि रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पितृत्व अवकाश पर हैं।