Border–Gavaskar Trophy: भारत की पहली पारी मात्र इतने रनो पर सिमटी: भारत की पहली पारी मात्र इतने रनो पर सिमटी
डेब्यू कर रहे नीतीश रेड्डी ने दिया सबसे ज्यादा रनो का योगदान
पर्थ, 22 नवंबर (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है जोकि बेहद ही गलत साबित हुआ और भारत की पूरी टीम मात्र 150 रनो पर ही सिमट गई। भारतीय टीम की और से डेब्यू कर रहे नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की और से जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाये।
जसप्रीत बुमराह 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। उन्होंने हर्षित राणा (7 रन), विराट कोहली (5 रन) और देवदत्त पडिक्कल (शून्य) के विकेट भी लिए।
ऋषभ पंत 37 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पैट कमिंस ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। इससे पहले मिचेल मार्च ने वॉशिंगटन सुंदर (4 रन), ध्रुव जुरेल (11 रन) और मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल (26 रन) और यशस्वी जायसवाल (शून्य) को पवेलियन भेजा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन।