india vs Australia के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला शुरू
– कब और कहां खेला जाएगा मैच ?
कोच गंभीर, रोहित व विराट के लिए बड़ी चुनौती
कड़वी यादों को भुलाकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगा भारत
नई दिल्ली, 22 नवंबर (विश्ववार्ता): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (22 नवंबर) से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी 2024-25) के मैच खेले जाएंगे। पहले मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह भारत की कप्तानी करेंगे. टीम इंडिया 32 साल बाद 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई है. सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा.
ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच भारत में कितने बजे देखा जाएगा? आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच सुबह 7.50 बजे शुरू होगा भारतीय समय. टॉस आधे घंटे पहले यानी सुबह 7:20 बजे होगा. पहले 3 मैच सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे के बीच शुरू होंगे। जबकि आखिरी दो मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे शुरू होंगे।
अगर आप सोच रहे हैं कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच किस टीवी चैनल पर देखा जाएगा? आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोट्र्स के पास है। इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच डिज्नी हॉटस्टार ऐप (डिज्नी+होस्टार) पर ऑनलाइन देखा जा सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर मिली करारी हार के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर सबसे ज्यादा निशाने पर आए थे और उनके लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। विराट कोहली और रोहित के साथ ही गंभीर के लिए यह सीरीज काफी मायने रखती है क्योंकि एक और हार उनके लिए आगे का सफर काफी मुश्किल बना सकती है।