CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान
इस तारिख से होगी परीक्षाएं, अभी से जुट जाईये पढाई मे
चंडीगढ़, 21 नवंबर (विश्ववार्ता) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने देर रात 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी। परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी. 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी। जारी कार्यक्रम के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2025 15 फरवरी को अंग्रेजी के साथ शुरू होगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 15 फरवरी को शारीरिक शिक्षा के पेपर के साथ शुरू होगी।
परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे पूरा परीक्षा कार्यक्रम देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।