सोशल मीडिया युवाओं पर कैसे डालता है प्रभाव ?
युवाओं को करना चाहिए सोशल मीडिया का सदुपयोग
चंडीगढ़, 21 नवंबर (विश्ववार्ता) सोशल मीडिया आज कई युवाओं के जीवन का प्रमुख हिस्सा बन गया है। सोशल नेटवर्किंग साइट्स उन ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करती हैं, जिन्हें दिन-प्रतिदिन नजरअंदाज कर दिया जाता है। सोशल मीडिया में सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग ने युवाओं, विशेषकर विश्वविद्यालयों के छात्रों के बीच इसकी लोकप्रियता बढ़ा दी है । अधिकांश लोग सोशल मीडिया से बिना रुके जुड़ जाते हैं कि इसका हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा, चाहे सकारात्मक हो या नकारात्मक। युवाओं पर सोशल मीडिया के प्रभाव की निगरानी के लिए वर्तमान अध्ययन किया गया है। यह सर्वेक्षण-प्रकार का शोध है जहां युवाओं पर सोशल मीडिया के प्रभाव का विश्लेषण करने के लिए प्रश्नावली अध्ययन तैयार किया गया है और सरल यादृच्छिक नमूनाकरण का उपयोग करके जीसी महिला विश्वविद्यालय सियालकोट से 375 छात्रों का चयन किया गया है। इ
हालांकि इस तकनीक से कई फायदे भी हुए हैं। लेकिन कई नुकसान भी हैं। आज युवा वर्ग मोबाइल या कंप्यूटर पर जरूरत से ज्यादा सोशल मीडिया पर समय बिता रहे हैं। ऐसा नहीं है कि ये बात सभी पर सटीक बैठती है, कुछ युवा ऐसे भी हैं जो जरूरत के हिसाब से ही सोशल मीडिया सहित इंटरनेट पर अन्य काम की साइटों पर समय बिताते हैं।
महिलाओं और बच्चों ने रोचक प्रतियोगिताओं में प्रस्तुति दे समां बांधा
कार्यक्रम की शुरुआत करीब दोपहर तीन बजे गणपति वंदना के साथ की गई। इसके बाद महिलाओं ने मेहंदी रची म्हारे हाथां में, चौसठ जोगणी ए मां थारे देवलीय रम जाय, पंखिड़ा तू उड़ी ने जाए जे पाव गढ़ रे आदि प्रस्तुतियां दी। इस दौरान राम गोपाल बंग ने नागौर श्रीकृष्ण गोपाल गौ शाला को 51 हजार रुपए व महावीर गौ शाला को 21 हजार रुपए की सहयोग राशि भेंट की।
बच्चे व कुछ युवती व महिलाएं झूलों का आनंद ले रहे थे। वहीं इसके पास ही बनी ओपन जिम में महिलाएं सेहत को लेकर एक्सरसाइज करते दिखाई दीं।
बच्चे व कुछ युवती व महिलाएं झूलों का आनंद ले रहे थे। वहीं इसके पास ही बनी ओपन जिम में महिलाएं सेहत को लेकर एक्सरसाइज करते दिखाई दीं।