इस राज्य के सरकारी स्कूल से बडी खबर
शिक्षिका की चाकू से मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला आया सामने
‘‘शिक्षकों के खिलाफ हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती-शिक्षामंत्री
चंडीगढ़, 20 नवंबर (विश्ववार्ता) देश के तमिलनाडु राज्य में तंजावुर जिले के मल्लीपट्टिनम स्थित सरकारी स्कूल में एक युवक द्वारा शिक्षिका की चाकू से मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि स्तब्ध कर देने वाली इस घटना के बाद आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि युवक ने स्कूल के स्टाफ रूम में शिक्षिका पर उनके सहर्किमयों के सामने कथित तौर पर कई बार चाकू से वार किया। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है। तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने भी मल्लीपट्टनम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका रमानी पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। मंत्री ने सोशल मीडिया के ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘शिक्षकों के खिलाफ हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। हमलावर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हम शिक्षिका रमानी के शोक संतप्त परिवार, छात्रों और साथी शिक्षकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’’
हमले के पीछे निजी कारण होने का दावा
पुलिस ने जानलेवा हमले के पीछे निजी कारण होने का दावा किया है। शिक्षिका को यहां सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंत्री ने कहा कि, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने उनसे तंजावुर जाने और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए कहा है।