होशियारपुर HOSHIARPUR NEWS, 17 नवंबर (तरसेम दीवाना) यह चिंता का विषय है कि स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों सहित युवा पीढ़ी मोबाइल फोन की आदी हो गई है, आज सोशल मीडिया के युग में मोबाइल फोन लोगों का अभिन्न अंग बन गया है , लेकिन छात्रों का इन मोबाइल फोन के इस्तेमाल से नशे की लत लगना बेहद चिंताजनक है यह बाते “हिज़ ऐकसिलेट कोचिग सेंटर एवं सेंट कबीर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल चंगरा” के एमडी एवं बौद्धिक व्यक्तित्व डॉ. आशीष सरीन ने हमारे संवाददाता से कही । उन्होंने कहा कि आज छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं, युवा पीढ़ी और बुजुर्ग भी मोबाइल फोन के आदी हो गए हैं। एक परिवार में चार सदस्य एक-दूसरे से बात करने के बजाय अपने-अपने मोबाइल फोन पर लगे रहते हैं ओरते. बच्चों की जिद को देखते हुए वे बच्चों को मोबाइल फोन दे देते हैं, लेकिन बच्चे उनमें क्या देखते हैं, यह उन्हें नहीं पता होता और एकाग्रता से गेम खेलते रहिते है जबकि फोन से बच्चों से नजर कमजोर होती है, ओर बच्चों पर गहरा असर भी पड़ता है ईस तराह बच्चों से मोबाइल फोन पर गेम खेलने की आदत से छुटकारा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है क्योंकि बच्चों में एक तरह की मोबाइल की लत होती है। जो बच्चे इसके शिकार हो जाते हैं उनके माता-पिता से अपील है कि वे अपने छोटे बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखें। उन्होंने कहा कि बच्चों की तरह हम भी मोबाइल फोन की लत के शिकार हो गए हैं, हमें सावधानी बरतनी होगी। अंत में उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन न सिर्फ हमारी आंखों की रोशनी को कमजोर करता है बल्कि दिमाग पर भी बुरा असर डालता है, जिसकी वजह से ज्यादातर लोग इससे पीड़ित होते हैं मानसिक रूप से बीमार हो रहे हैं.
HOSHIARPUR NEWS