Punjab latest News: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड आज आ रहे है पंजाब दौरे पर
इस जिले पीएयू में होने वाली इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में लेंगे हिस्साþ
पंजाब राज्यपाल कटारिया व सीएम मान भी पहुंचे
सुरक्षा के कडे प्रबंध
चंडीगढ़, 12 नवंबर (विश्ववार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान मंगलवार को लुधियाना पहुंच रहे हैं। वह यहां पीएयू में होने वाली इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने कल पीएयू में होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा की. जिसमें 400 से अधिक कृषि विशेषज्ञ पहुंचेंगे। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर जितिंदर जोरवाल ने बताया कि पीएयू में होने वाले सम्मेलन में उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री किसानों को संबोधित करेंगे।
इस सम्मेलन में कृषि से संबंधित नई प्रौद्योगिकियों, नीतियों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग पर भी चर्चा की जाएगी। यूनिवर्सिटी में होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में किसानों की बेहतरी के लिए खास तौर पर आधुनिक खेती की तकनीकों पर चर्चा की जाएगी. इस सम्मेलन में करीब 400 विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है. इसमें कुल 800 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. सुरक्षा के लिए विशेष सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. अधिकारी हर आने-जाने वाले पर नजर रखेंगे। फिरोजपुर रोड पर जाम न लगे इसके लिए हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस भी तैनात रहेगी।