यात्रियों से भरी चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक और फिर हुआ ऐसा कि देशभर मे कंडक्टर की होने लगी तारिफ
सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो
पढिये क्या है पूरी खबर
चंडीगढ़, 7 नवंबर (विश्ववार्ता) चंडीगढ़, 7 नवंबर (विश्ववार्ता) आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने पूरे देशभर का ध्यान अपनी और खींचा, हुआ कुछ यूं कि कर्नाटक के बेंगलुरु में बीएमटीसी के बस ड्राइवर को बस चलाते समय ही हार्ट अटैक आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर अपने आखिरी रूट पर नेलमंगला से दसनपुरा जा रहा था। हार्ट अटैक के कारण ड्राइवर का नियंत्रण बस से छूट गया, पूरी घटना का वीडियो बस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
40 वर्षीय ड्राइवर का नाम किरण कुमार था। ये घटना बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसमें देखा जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में ड्राइवर अचानक आगे की ओर झुका और दिल का दौरा पडऩे से गिर गया। जिसके बाद बस कंडक्टर ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए ड्राइवर की सीट पर कूदकर स्टेयरिंग संभाल ली।
अगर कंडक्टर ने समय पर स्टीयरिंग नहीं संभाला होता, तो बस एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकती थी। कंडक्टर की पूरे देश मे तारिफ हो रही है हालांकि उसका साथी ड्राइवर को अस्पताल पहुंचने तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कंडक्टर की सूझबूझ और तत्परता ने यात्रियों की जान बचाई और एक बड़े हादसे को होने से रोका।
https://x.com/theHindu_Sena/status/1854446743410163763?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1854446743410163763%7Ctwgr%5Ea349316d2aa6526798b97468b8bfa6fcfbbb778f%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fdainiksaveratimes.com%2Fbig-1%2Fvideo-driver-got-heart-attack-moving-bus-full-passengers-conductor-such-thing-filmy-style%2F