CBSE ने इन स्कूलों पर लिया बड़ा एक्शन
कुल इतने स्कूलों की मान्यता को किया रद्द
चंडीगढ़, 7 नवंबर (विश्ववार्ता) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने डमी स्कूलों पर नकेल कसते हुए दिल्ली और राजस्थान के 21 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। वहीं, 6 सीनियर सेकंडरी से सेकेंडरी लेवल पर डाउनग्रेड कर दिया है।
इन स्कूलाें में दिल्ली के 16 स्कूल शामिल हैं। इसके इलावा 5 राजस्थान के स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलाें में खेमा देवी पब्लिक स्कूल, दिल्ली के नरेला में विवेकानंद स्कूल, संत ज्ञानेश्वर मॉडल स्कूल, अलीपुर, पीडी मॉडल सेकेंडरी स्कूल, सुल्तानपुरी रोड, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, राजीव नगर एक्सटेंशन, खंजवाल, पश्चिमी दिल्ली में स्थित भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल, चंद्र विहार, पश्चिमी दिल्ली में स्थित, यूएसएम पब्लिक सेकेंडरी स्कूल, नांगलोई में स्थित, एसजीएन पब्लिक स्कूल और एमडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल शामिल हैं।