झारखंड में झामुमो-कांग्रेस-CPM का संयुक्त घोषणा पत्र जारी
चंडीगढ़, 5 नवंबर (विश्ववार्ता) झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया है. घोषणा पत्र में सरना धर्म कोड समेत कई बड़े वादे किए गए हैं. बता दें कि इससे पहले भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है. पार्टी ने कहा है कि सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में दो लाख नौकरियों का सृजन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी.
गठबंधन के इस घोषणा पत्र में महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह देने की बात कही गई है. इसी के साथ साथ राज्य में 450 रुपए में सिलेंडर और सरना धर्म कोड देने की बात कही गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मेनिफेस्टो की औपचारिक घोषणा मंगलवार को की. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर इंडी गठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में सात प्रमुख बड़े वादे किए हैं
– हर महीने 7 किलो राशन/ प्रति व्यक्ति, 450 का एलपीजी सिलिंडर
– आरक्षण ST 28%, SC 12%, OBC 27%
- महिलाओं को 2500/ माह
- सरना धर्म कोड
– 10 लाख सरकारी नौकरी, 15 लाख का स्वास्थ्य बीमा
- धान की MSP 3200/ क्विंटल
– हर जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और एक यूनिवर्सिटी