Big Breaking News : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू
क्या कमला हैरिस पहली अमेरिकी महिला राष्ट्रपति बनेंगी या डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में करेंगे वापसी
चंडीगढ़, 5 नवंबर (विश्ववार्ता) अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। मतदान भारतीय समय के अनुसार मतदान तडक़े से जारी है। डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में मुकाबला काफी कड़ा है। कई सर्वों में सामने आया है कि मुकाबला कांटे का होने वाला है। हर चार साल में होने वाले इस चुनाव की प्रक्रिया काफी जटिल है। यहां तक की उम्मीदवार बनने के लिए भी चुनाव होता है।
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (78) और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस (60) के बीच मुख्य मुकाबला है। 16 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर इनके भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान खत्म होने के बाद ही मतगणना शुरू हो जाएगी और देर रात तक नतीजे आने की भी उम्मीद है।
अमेरिका चुनाव की प्रक्रिया एक साल पहले ही शुरू हो जाती है। इसमें दो मुख्य दल हैं, एक डेमोक्रेटिक और एक रिपब्लिकन। इन दोनों के उम्मीदवार ही चुनाव की शुरुआत करते हैं।
चुनाव में इन पार्टियों के उम्मीदवार ही पैसा जुटाने के लिए रैलियां करते हैं और एक दूसरे के सामने टीवी पर बहस भी करते हैं।
चुनाव का पहला चरण
1. जनवरी से जून तक प्राइमरी और कॉकस
सबसे पहले प्राइमरी और कॉकस ऐसे चरण हैं, जिसमें सभी 50 राज्यों, कोलंबिया और अमेरिकी क्षेत्रों में राष्ट्रपति उम्मीदवार चुनने का चुनाव होता है। दोनों का काफी महत्व है।