रोमांचक स्थिति मे पहुंचा भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट मैच
सांसो का थमा देने वाला मैच भारत के लिए कभी हार और जीत की तरफ जाता हुआ
चंडीगढ़, 3 नवंबर (विश्ववार्ता) भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोमांचक स्थिति मे पहुंच गया है। तीसरे दिन आज न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट में भारत को जीत के लिए 147 रन का टारगेट दिया है। मुंबई में खेले जा रहे मुकाबले के तीसरे दिन रविवार को कीवी टीम दूसरी पारी में 174 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 108 रन बना लिए हैं। वॉशिंगटन सुंदर और रविद्र अश्विन क्रीज पर है ओर भारत को जीत के लिए 31 रनो की जरूरत है
भारत की पहली पारी 263 रन पर समाप्त हुई। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम इंडिया को 28 रन की बढ़त मिली। भारत की ओर से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए। शनिवार को भारत ने चार विकेट पर 86 रन से आगे खेलना शुरू किया और 177 रन बनाने में बाकी छह विकेट गंवा दिए। शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने आज भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और आक्रामक बल्लेबाजी की। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी निभाई। पंत ने इस दौरान टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक और गिल ने सातवां अर्धशतक लगाया।