दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने वालों को दिवाली पर मिली अच्छी खबर
Delhi News: अब राजधानी में संपत्ति बेचना और खरीदना होगा आसान
‘एनी वेयर रजिस्ट्रेशन’ की नीति मिली मंजूरी
चंडीगढ़, 1 नवंबर (विश्ववार्ता) दिल्ली में घर खरीदना अब और आसान हो गया है। प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के लिए संबंधित क्षेत्र के एक सब-रजिस्ट्रार पर निर्भर नहीं रहना होगा। लोग अपनी सहूलियत के अनुसार दिल्ली के किसी भी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में अपनी प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इसके लिए ‘एनीवेयर रजिस्ट्रेशन’ पॉलिसी को मंजूरी दे दी है।
इस नई पॉलिस के तहत लोगों को रजिस्ट्री के लिए किसी एक निश्चित सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाने की बाध्यता की खत्म हो जाएगी और लोग अपनी सुविधानुसार दिल्ली के 22 सब-रजिस्ट्रार ऑफिसों में से किसी में भी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकेंगे।
यदि किसी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में बिचौलिये उनसे पैसे मांगते हैं तो अब लोगों को उस ऑफिस में नहीं जाना पड़ेगा। अब आवेदनों की संख्या से पता चलेगा कि लोग कौन से सब-रजिस्ट्रार ऑफिस से रजिस्ट्री करवाना अधिक पसंद कर रहे हैं और किस जगह उन्हें काम करवाने में परेशानी हो रही है।
DDA (दिल्ली विकास प्राधिकरण) 14 नवंबर से सस्ता घर आवासीय योजना के दूसरे चरण के तहत फ्लैटों की बुकिंग शुरू करने जा रहा है। इसमें लोगों को रोहिणी सेक्टर-34 व 35, द्वारका के मंगलापुरी, नरेला, सिरसपुर, लोकनायक पुरम और रामगढ़ कालोनी में सस्ता फ्लैट खरीदने का मौका मिलेगा। इन फ्लैटों की कीमत 11.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
इस योजना के तहत फ्लैट खरीदारों को EWS, LIG के 2500 से अधिक फ्लैट खरीदने का मौका मिलेगा। लोग द्वारका के मंगलापुरी में लगभग 180 EWS फ्लैटों को बुक करा सकेंगे। इन EWS फ्लैटों की कीमत 32 से 35 लाख रुपये के बीच हो सकती है।