Punjab Latest News: सीआईए स्टाफ को मिली बड़ी कामयाबी
हथियारों सहित आरोपी को दबोचा
चंडीगढ़, 31 अक्टूबर (विश्ववार्ता) पंजाब के गुरदासपुर जिले मे सी.आई.ए.स्टाफ गुरदासपुर ने काहनुवान पुलिस के सहयोग से एक आरोपी को काबू कर उससे तीन देसी पिस्तोल(एक 30 तथा दो 32 बोर)व तीन मैगजीन बरामद किए। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है तथा कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की सम्भावना है।
इस संबंधी जिला पुलिस अधीक्षक दयामा हरीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि त्योहारों के दिन होने के कारण पुलिस ने सर्तकता बरती हुई थी। इसी बीच सी.आई.ए.स्टाफ के इंचार्ज इन्सपैक्टर कपिल कौशल की अगवाई में एक पुलिस पार्टी ने काहनुवान पुलिस के सहयोग से गांव नैनाकोट पुल पर नाकाबंदी कर रखी थी। तब एक नौजवान वहां से निकलने लगा तो उसे शक के आधार पर रोक कर जब उसकी तालाशी ली तो उससे तीन पिस्तोल बरामद हुए। जिनमें एक 30 बोर तथा दो 32बोर थे। तीनों में मैगजीन भी थे।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी की पहचान सचिन भटटी पुत्र मक्खन मसीह निवासी सठियाली के रूप में हुई। आरोपी के विरूद्व आर्मस एक्ट अधीन केस दर्ज कर आरोपी का अदालत से पुलिस रिमांड लेकर गहनता से पूछताश की जाएगी। आशा है कि आरोपी से कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी तथा लूटमार की कई घटनाओं का पता चलेगा। इस मौके पर डी.एस.पी.अमोलक सिंह,सी.आई.ए.स्टाफ इंचार्ज कपिल कौशल व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।