तीसरे टेस्ट मैच मे भारतीय टीम सम्मान बचाने के लिए उतरेगी
New Zealand का यह धाकड बल्लेबाज नही खेलेगा तीसरा टेस्ट मैच
भारत का सफाया करने केे लिए उतरेगी न्यूजीलैंड टीम
चंडीगढ़, 30 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) :भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम जहां सम्मान बचाने के लिए आखिरी टेस्ट जीतना चाहेगी तो वही न्यूजीलैंड टीम भारत का सूपडा साफ करने मे कोई कसर छोडने के मूड मे नही है।
अंतिम मुकाबले की शुरुआत एक नवंबर से होगी। कीवी टीम पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। वहीं, टीम इंडिया इस मुकाबले में सम्मान बचाने उतरेगी। तीसरा टेस्ट न्यूजीलैंड के लिए महज एक औपचारिकता है जो पहले ही टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज जीत चुकी है। ऐसे में कीवी दिग्गज केन विलियम्सन को तीसरे टेस्ट से भी आराम दिया गया है। वह शुरुआती दो टेस्ट में भी नहीं खेले थे।
विलियम्सन कमर की चोट से पूरी तरह नहीं उबर सके हैं और मुंबई में होने वाले तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। न्यूजीलैंड की दो टेस्ट मैचों में जीत से भारत की घरेलू सरजमीं पर 2012 से चली आ रही 18 सीरीज की जीत का सिलसिला भी खत्म हो गया। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘केन लगातार अच्छे संकेत दे रहे हैं, लेकिन वह हमारे साथ जुडऩे के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं।’