Breaking News : पंजाब में School Van दर्दनाक हादसे का शिकार
1 बच्चे की हुई मौत, 3 घायल
इलाके में शोक की लहर
चंडीगढ़, 29 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) पंजाब के गिद्दड़बाहा के गांव मल्ला में स्कूल वैन हादसे में 9 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार, स्कूल और इलाके में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार गत दिवस न्यू मालवा पब्लिक स्कूल के बच्चों से भरी वैन का टायर अचानक फट गया और स्कूल वैन हादसे का शिकार हो गई। टायर फटने के बाद वैन बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त स्कूल वैन में 30 से 35 बच्चे सवार थे, जिसमें ड्राइवर समेत 4 लोग घायल हो गए।
इस हादसे में जसकमल नामक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं 9 साल के बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है।
बता दें कि बठिंडा में उपचाराधीन एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है। उपचाराधीन एक बच्चा जसकमल सिंह स्कूल का छात्र था। कोटभाई थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि गांव मल्लां के न्यू मालवा स्कूल के बच्चे खेलने के लिए गए थे और रास्ते में स्कूल वैन का टायर फट गया, जिस कारण स्कूल वैन पेड़ से टक्करा गई। इस हादसे में एक ड्राइवर, 2 अध्यापक और 4 बच्चे घायल हुआ था, जिसमें एक बच्चा जसकमल सिंह काे अधिक चाेट लगी थी, जिस कारण उसकी आज सुबह मौत हाे गई हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि बच्चाें के परिवार के सदस्य जाे आगे की शिकायत करेंगे, उस बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएंगी।