पंजाब के इस जिले से दुखद घटना आई सामने
महिला समेत 3 जुडवां बच्चो की मौत से इलाके मे शोक की लहर
पढिये पूरी खबर
चंडीगढ़, 28 अक्टूबर ( विश्ववार्ता): पंजाब के जिला संगरूर से आज दुखद घटना सामने आई जहां लहरागागा मे एक महिला और 3 नवजात बच्चों की मौत हो गई है। दरअसल, 24 साल की महिला ने 3 जुड़वां बच्चों को जन्म दिया लेकिन 6 घंटे बाद मां और तीनों बच्चों की मौत हो गई। इस दुखद खबर से परिवार को बड़ा झटका लगा है और पूरे इलाके में शोक की लहर है।
जहाँ एक 24 वर्षीय युवती मनदीप कौर की एक साथ तीन बेटों को जन्म देने के बाद मौत हो गई। जन्म के बाद तीनों बच्चे भी मृत पाए गए। इस घटना से परिवार वालों को गहरा सदमा लगा है और इलाके में शोक की लहर है। आज दोपहर को महिला सहित उसके तीनों बेटों का ग्राम कोटड़ा के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
गांव कोटड़ा लाहिल के पंच अमनदीप सिंह ने बताया कि “मेरे चचेरे भाई हसप्रीत सिंह की पत्नी मनदीप कौर (24) को 26 अक्टूबर को बच्चे के जन्म से पहले सांस लेने में दिक्कत हुई तो परिवार ने मनदीप कौर को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया, शाम करीब 7.30 बजे ऑपरेशन हुआ और उन्होंने 3 बेटों को जन्म दिया, जिनमें से 2 बेटे मृत पाए गए और तीसरे बेटे का भी 4-5 मिनट तक जोर-जोर से सांस लेने के बाद दम घुट गया। बेटों की मौत के 6 घंटे बाद रात करीब 2 बजे मेरी भाभी मंदीप कौर की भी मौत हो गई।” उन्होंने कहा कि मनदीप कौर एक अच्छे स्वभाव वाली महिला थीं। उनके निधन से परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है।