निर्वाचन आयोग ने ‘कैप्टन कूल’ को इस राज्य का बनाया ब्रांड एंबेसडर
लोगो को मतदान के प्रति धोनी करेगें जागरूक
चंडीगढ़, 27 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) पूर्व भारतीय कप्तान व स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को झारखंड मे निर्वाचन आयोग ने ब्रांड एंबेसडर बनाया है। वह झारखंड के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की जागरूकता करेगेें।
धोनी झारखंड के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की जागरूकता के लिए चलाए जाने वाले कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने ‘निर्वाचन सदन’ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने मतदाता जागरूकता अभियान में भागीदारी के लिए खुद पहल की है और उन्होंने इस संबंध में निर्वाचन आयोग को पत्र दिया है।
रवि कुमार ने कहा, “विधानसभा चुनाव के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के फोटो और वीडियो का इस्तेमाल स्वीप प्रोग्राम के तहत आयोग द्वारा किया जाएगा। माही के द्वारा मतदाताओं से चुनाव में बढ़-चढक़र भागीदारी निभाने की अपील किए जाने से वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि होगी।”
इसके अलावा माही सोशल मीडिया और टीवी के माध्यम से विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपील करते नजर आएंगे।