India vs New,Zealand के बीच दूसरा टेस्ट शुरू
पहले दिन लंच तक न्यूजीलैंड ने 31 ओवर के खेल के बाद बनाये इतने रन
टॉस जीतकर लिया था बल्लेबाजी का फैसला
जानिये दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चंडीगढ़, 24 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पहले दिन लंच तक न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में दो विकेट गंवाकर 92 रन बना लिए हैं। कीवी कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। अश्विन ने इस मैच के अपने पहले ही ओवर में लाथम को आउट कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। लाथम 15 रन बना सके। इसके बाद अश्विन ने विल यंग को भी पवेलियन भेजा। वह 18 रन बना सके। फिलहाल डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र क्रीज पर हैं। कॉनवे 11वें अर्धशतक से तीन रन दूर हैं, जबकि रचिन पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिशेल सेंटनर, एजाज पटेल, विलियम ओरुर्के।
भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह।