केन्द्र सरकार ने पंजाब के किसानों-आढ़तियों को परेशान करने के लिए धीमी रफ्तार से लिफ्टिंग की – आप
केन्द्र सरकार इतने दिनों बाद कुंभकरण की नींद से जागी है, यह भी उनका दिखावा ही है – पवन टीनू
पहले आढ़तियों को एमएसपी का ढाई प्रतिशत मिलता था, अब केन्द्र सरकार ने कम करके सिर्फ 45 रुपए कर दिया – नील गर्ग
ये पूरा का पूरा मामला ही केंद्र से संबंधित है, उसने जानबूझकर यह समस्या पैदा की है – बिक्रमजीत पासी
चंडीगढ़, 23 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) केन्द्र सरकार के साथ शेलर मालिकों की मीटिंग पर आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने कहा कि केंद्र को सारी समस्या के बारे पता था फिर इतनी देर क्यों की गई? क्यों इतने दिनों तक किसानों और आढ़तियों को परेशान किया गया?
आप नेता पवन कुमार टीनू ने कहा कि आढ़ती-किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी फसल खराब हो रही है, लेकिन केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है। केन्द्र सरकार इतने दिनों बाद कुंभकरण की नींद से जागी और फिर उन्हें मीटिंग के लिए बुलाया। यह भी सिर्फ भाजपा का दिखावा है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की पंजाब के प्रति जहरीली सोच और किसानों के प्रति बदले की भावना के कारण आज ऐसी नौबत आई है।
भाजपा पंजाब के किसानों से किसान आंदोलन का बदला लेना चाहती है।
आप प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि पांच साल पहले आढ़तियों को एमएसपी का ढाई प्रतिशत मिलता था जिसे केन्द्र सरकार ने कम करते करते आज सिर्फ 45 रुपए कर दिया।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सबसे पहले शेलर मालिकों की सबसे बड़ी डिमांड, जो एफसीआई के गोदामों में पुराना चावल पड़ा है, उसे जल्द खाली करवाए। वहीं इसके समाधान के लिए शेलर मालिकों के पास की विकल्प भी है, उस पर भी विचार किया जाए।
गर्ग ने कहा कि मुख्य समस्या शेलरों से एफसीआई द्वारा फसल नहीं खरीद पाना है क्योंकि अभी तक मंडियों में जो फसल आई है उसका 90 प्रतिशत फसल उठा ली गई और उसका पैसा भी किसानों के खाते में डाल दिया लेकिन मसला ये है खरीदी हुई फसल को कहां रखा जाए।
उन्होंने कहा कि केंद्र ने शेलर मालिकों के साथ आज जो मीटिंग रखी है वह पहले भी हो सकती थी, लेकिन भाजपा का मकसद पंजाब के किसानों और आढ़तियों को परेशान करना था, इसलिए जानबूझकर ऐसा किया गया।
आप प्रवक्ता बिक्रमजीत पासी ने कहा कि ये पूरा का पूरा मामला केंद्र से संबंधित है और केन्द्र ने जानबूझकर यह समस्या पैदा की है। यह पंजाब के किसानों को तबाह करने की भाजपा की बड़ी साज़िश है।
आप नेता ने कहा कि केंद्र ने सीसीएल तो जारी कर दिए लेकिन अभी तक अनाज को रखने के लिए जगह खाली नहीं करवाया गया। जानबूझकर धीरे-धीरे लिफ्टिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने समस्या के समाधान के लिए अपनी तरफ से पूरा सहयोग किया है।
राज्य सरकार ने अपने कई शुल्क घटा दिए। वहीं राइस मिलों के फायदे के लिए उनको मिलने वाली रकम को 1.94 रुपए से बढ़ाकर 2.32 रुपए कर दिए। अब जो भी बदलाव करने हैं वह केन्द्र सरकार को ही करना है, लेकिन वह जानबूझकर देर कर रही है ताकि पंजाब के किसान-आढ़ती परेशान हों। उन्होंने कहा कि भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व को अपने ही नेता सुनील जाखड़ की बातों पर ध्यान देना चाहिए और पंजाब के प्रति उन्हें अपना नजरिया बदलना चाहिए और सौतेला व्यवहार बंद करना चाहिए।