Punjab उपचुनाव को लेकर CM भगवंत मान आज करेगें अहम बैठक
उपचुनाव की तैयारियों पर होगी चर्चा
चंडीगढ़, 23 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) आम आदमी पार्टी आज पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपनी रणनीति बनाएगी। इसके लिए पार्टी की ओर से चारों हलकों के नेताओं की बैठक बुलाई गई है। चंडीगढ़ में सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता में बैठक होगी, जबकि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संदीप पाठक भी मौजूद रहेंगे। बैठक दोपहर 2 बजे नगर भवन में होगी।
इस बैठक में नेताओं से चुनाव की रणनीति बनाने से लेकर तमाम स्थितियों का फीडबैक लिया जाएगा। राज्य के चार विधानसभा हलकों बरनाला, गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल में 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। यह चुनाव आप के लिए भी काफी अहम है। क्योंकि विपक्षी दल इसे 2027 का सेमीफाइनल बता रहे हैं।
वहीं, कांग्रेस और भाजपा की ओर से इन सीटों पर बड़े चेहरे उतारने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। ऐसे में पार्टी कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती। इससे पहले सीएम भगवंत मान ने जालंधर उपचुनाव की कमान खुद संभाली थी। सभी सीटों पर जीत दर्ज की। इससे पहले तीन सीटों पर कांग्रेस का कब्जा था।