पंजाब के इस जिले मे पुलिस और ड्रग्स तस्करों के बीच हुई बडी मुठभेड़
लोगों में दहशत का माहौल
चंडीगढ, 29 अप्रैल (विश्ववार्ता) पंजाब के फिरोजपुर जिले के गुरुहरसहाय के पास पुलिस और ड्रग्स तस्करों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव लखमीपुर के पास कुछ ड्रग्स तस्कर मौजूद हैं। जहां पुलिस और ड्रग तस्करों के बीच गोलीबारी हुई है। इस ऑपरेशन के दौरान एक ड्रग तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है जबकि उसके बाकी साथी अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों के रास्ते भागने में सफल रहे।
इस घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रमुख इंस्पेक्टर उपकार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नशा तस्कर जिनके पास अवैध हथियार भी हैं, शैरी वाला रोड पर गांव लखमीरपुरा में ठहरे हुए हैं और डकैती की फिराक में हैं। फिलहाल पकड़े गए लुटेरों द्वारा सख्त से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल इस घटना के कारण लोगों में दहशत का माहौल है।
गुरुहरसहाए के थाना प्रमुख उपकार सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त और संदिग्ध लोगों की चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान जब वह मुक्तसर रोड स्थित गुरुद्वारा बेर साहिब के पास पहुंचे तो उन्हें गुप्त सूचना मिली की कुछ नौजावानों के पास अवैध असला है, जो गुरुहरसहाए शहीर वाला रोड पर मोटरसाइकिल लेकर खड़े हुए है और कोई लूट-पाट की वारदात को अंजाम देने वाले है।
इस पर थाना प्रमुख उपकार सिंह पुलिस पार्टी सहित शरीह वाला रोड पर पड़ते मोड़ गाव लखमीरपुरा पहुंचे तो एक मोटरसाइकिल पर 3 नौजवान आते दिखाई दिए। उन्होंने रोकने का इशारा किया तो उक्त आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
।