ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय ए टीम की घोषित
ये खिलाड़ी बना कप्तान
चंडीगढ़, 22 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय ए टीम घोषित कर दी है। इस 15 सदस्यीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी शामिल किया गया है जिनकी लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। भारत इस दौरे पर ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई में जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीमों के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इससे पहले दोनों टीमों की ए टीमें दो मैच खेलेंगी।
बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए ऋतुराज गायकवाड़ को इंडिया ए का कप्तान बनाया है. इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ को ईरानी कप के लिए भी रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का कप्तान चुना गया था. वहीं, उनका हालिया प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है. रणजी ट्रॉफी में भी मुंबई के खिलाफ उन्होंने एक कप्तानी पारी खेली थी. इस मैच में उन्होंने 87 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया था. बता दें, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इस सीरीज का पहला मुकाबला 31 अक्टूबर से मैके में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच 7 नवंबर से मेलबर्न में होगा.