Haryana News: अनिल विज की गरज से अधिकारियों मे मची खलबली
आते ही एक्शन मे आए मंत्री विज, अंबाला से इन अधिकारियों की होगी छुट्टी
अनिल विज ने भ्रष्टाचार और लापरवाही पर दिखाये कड़े तेवर
चंडीगढ़, 22 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) पूरे हरियाणा प्रदेश मे ‘गब्बर’ के नाम से जाने वाले अनिल विज ने कैबिनेट मंत्री बनते ही अधिकरियों मे खलबली मच गई है। अनिल विज एक बार फिर अपने पुराने अंदाज और तेवर में लौट आए हैं। हाल ही में मंत्री बनने के बाद अपनी पहली मीटिंग में अधिकारियों पर बरस चुके अनिल विज ने अब एक बड़ा ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के बाद अफसरों में हलचल मच गई है।
दरअसल, अनिल विज ने भ्रष्टाचार और लापरवाही पर कड़े तेवर दिखाये हैं। विज ने कहा कि, मेरा हमेशा से एक ही नारा है “काम किया है काम करेंगे”। अंबाला में वही अफसर रह सकेगा, जो इस नारे के अनुकूल चलेगा। मतलब, अंबाला में वही अधिकारी रहेगा जो काम करेगा। विज के इस बयान के बाद अंबाला में कई अफसरों पर लापरवाही के चलते गाज गिर सकती है। मसलन, अंबाला से कई अधिकारियों की छुट्टी तय मानी जा रही है। वैसे भी मीटिंग में शामिल न होने को लेकर विज की अधिकारियों पर नाराजगी कायम है।
अनिल विज अंबाला कैंट से सातवीं बार विधायक बने हैं। विज ने निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को 7,277 वोटों से हराया। विज ने अंबाला कैंट से सबसे पहला विधानसभा चुनाव साल 1991 में लड़ा था और जीत हासिल की थी। उस समय यह सीट सुषमा स्वराज के राज्यसभा जाने से खाली हुई थी। अंबाला कैंट से विज निर्देलीय चुनाव भी लड़ चुके हैं।