Punjab News : पंजाब सरकार ने धान खरीद को लेकर लिए बड़े फैसले
RO फीस आधे से भी कम की, मंडियों में पहुंचा इतना धान
किसानों के हितों के लिए फैसला लेने से पीछे नहीं हटेंगे-CM Mann
चंडीगढ़, 21 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) पंजाब CM भगवंत मान ने राज्य की मंडियों में चल रही धान की खरीद को लेकर आज अपनी रिहायश पर अधिकारियों से मीटिंग की है। मीटिंग में फूड सप्लाई मंत्री लाल चंद कटारूचक्क भी मौजूद रहे। इस दौरान धान की खरीद को सुचारु चलाने के लिए चार बड़े फैसले लिए गए हैं।
बीआरएल के तहत जिन शेलर्स पर कोई केस, कोर्ट केस या सीबीआई या अन्य जांच एजेंसी की कोई शिकायत पेंडिंग है वह अपनी सिस्टर कम्पनी या गारंटेड या गारंटर के जरिये काम कर सकता है, इससे पंजाब में 200 नए शेलरो को जगह मिलेगी। नए मिलर्स को भी पुराने वालों की तरह ही पर्याप्त मात्रा में धान उठान का मौका दिया जाएगा। अब हर जिले में क्लस्टर बनेगा। कोई भी मिलर अपने क्लस्टर के अंतर्गत कही से भी धान उठा सकेगा आदि शामिल हैं। सीएम का कहना है कि प्रदेश सरकार की पूरी कोशिश है कि धरतीपुत्रों को अपना अनाज मंडियों में बेचते समय किसी तरह की समस्या न हो।
2. बीआरएल के तहत जिन शेलर्स पर कोई केस, कोर्ट केस या सीबीआई या अन्य जांच एजेंसी की कोई शिकायत पेंडिंग है वह अपनी सिस्टर कम्पनी या गारंटेड या गारंटर के जरिये काम कर सकता है, इससे पंजाब में 200 नए शेलरो को जगह मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के पास आम अनाज उत्पादकों के हितों की रक्षा के लिए धान की मिलिंग कराने के लिए प्लान बी तैयार है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लेने से पीछे नहीं हटेगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य की विरोधी ताकतें किसानों को परेशान कर धान की खरीद का श्रेय लेने और इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार धान की सुचारू और निर्बाध खरीद के लिए प्रतिबद्ध है और इस फैसले को सही ढंग से लागू करने को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करना हमारी जिम्मेदारी है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि वह खुद धान की निर्बाध खरीद और भुगतान की निगरानी कर रहे हैं और इस कार्य के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की फसल के मंडियों में पहुंचते ही उसकी खरीद के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि प्रदेश की मंडियों में अब तक 24 लाख मीट्रिक टन धान पहुंच चुका है। इसमें से 22 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। मंडियों से अब तक 4.12 लाख मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग हुई है। इसके एवज में 4 हजार करोड़ की भरपाई की जा चुकी है।