पंजाब, हरियाणा मे आज से फिर सक्रिय हो रहा है एक और पश्चिमी विक्षोभ
कही घूमने का प्लान बना रहे है तो यह खबर पढक़र जरूर जाईये
चंडीगढ, 29 अप्रैल (विश्ववार्ता) पंजाब व हरियाणा में एक और पश्चिमी विक्षोभ आज से सक्रिय हो रहा है। इसके असर से प्रदेश के उत्तरी व उत्तर पश्चिमी जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि इसके अलावा कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं। इसके बाद 30 अप्रैल से 2 मई तक मौसम शुष्क व साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी।
मौसम विभाग द्वारा 28 अप्रैल यानि आज गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश की भविष्यवाणी की गई है। विभाग का कहना है कि 30 अप्रैल तक मौसम इसी तरह बना रह सकता है। इसके अलावा पंजाब के अलग-अलग इलाकों में तूफान आने की भी संभावना है। सीमावर्ती इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, जबकि शहरी इलाकों में सामान्य बारिश की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार 28 से 30 अप्रैल तक मौसम खराब रहने का अनुमान है इसलिए अगर आप वहीं घूमने-फिरने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो जरा सोच-समझकर ही बनाएं क्योंकि रास्ते में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही बताया गया है कि बारिश के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
इस दौरान दिन का तापमान 42 से 43 डिग्री तक पहुंच सकता है। तीन मई को एक और विक्षोभ आएगा। इस विक्षोभ के कमजोर होने के कारण सिर्फ आंशिक रूप से बादलवाही ही रहेगी। इसका असर चार मई तक रहेगा। इसके बाद दोबारा से तापमान बढऩा शुरू हो जाएगा। वहीं, रविवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से पंचकूला व अंबाला में बूंदाबांदी हुई।
बाकी जिलों में मौसम साफ रहा या हल्के बादल छाए रहे। इस दौरान नूंह में दिन का तापमान 40.3 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सर्वाधिक रहा। नूंह को छोडक़र सभी जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा।