भारत व न्यूजीलैड के बीच पहले टेस्ट का आज अंतिम दिन
भारत ने न्यूजीलैंड को दिया मात्र इतने रनो का लक्ष्य
भारत को हार से बचा सकता है कोई करिश्मा
चंडीगढ़, 20 अक्टूबर (विश्ववार्ता) भारत व न्यूजीलैड के बीच पहले टेस्ट का आज अंतिम दिन है। कल भारतीय टीम दूसरी पारी में 462 रनों पर सिमट गई। सरफराज 150 और ऋषभ पंत 99 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह मेजबानों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 106 रनों की बढ़त बनाई और लक्ष्य 107 रन का दिया। 231/3 के स्कोर से खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत चौथे दिन शानदार हुई थी। सरफराज और पंत ने मोर्चा संभाला और कीवियों के खिलाफ भारत को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
दोनों के बीच 177 रनों की साझेदारी हुई। सरफराज 150 और पंत 99 रन बनाकर आउट हुए। पहले सत्र में भारत ने कोई विकेट नहीं गंवाया। हालांकि, दूसरे सत्र गेंद बदलते ही भारतीय बल्लेबाजी क्रम का बिखरना शुरू हो गया। केएल ने 12, जडेजा ने पांच, अश्विन ने 15, कुलदीप ने छह* रन बनाए जबकि बुमराह और सिराज खाता खोले बिना आउट हुए। कीवियों के लिए हेनरी और रुर्के ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि एजाज को दो विकेट मिले। वहीं, साउदी और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक विकेट चटकाया।
भारत की ओर से सरफराज खान 150, ऋषभ पंत 99, विराट कोहली 70, रोहित शर्मा 52 और यशस्वी जायसवाल 35 रन बनाकर आउट हुए। बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।
न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में विलियम ओरुर्के और मैट हेनरी ने 3-3 विकेट झटके। एजाज पटेल ने 2 विकेट लिए। टिम साउदी और ग्लेन फिलिप्स को 1-1 विकेट मिला।
न्यूजीलैंड पहली पारी में 402 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने 356 रन की बढ़त हासिल की। 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट कर दिया था। पहले दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो सका था।