Breaking news : फिर मिली विमान को बम से उड़ाने की धमकी
चंडीगढ़, 19 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) अब घरेलू विमानन कंपनियों की उड़ानों में बम धमकी का सिलसिला चल पड़ा है। देर रात सोशल मीडिया पर धमकी मिलने के बाद विस्तारा की दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया. स्थानीय समय के अनुसार, बोइंग 787 फ्लाइट फ्रैंकफर्ट में रात 9.02 बजे इमरजेंसी लैंड हुई. इसके बाद विमान की जांच शुरू की गई, लेकिन ढाई घंटे में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली. इसके बाद विमान 11:32 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचा।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दिल्ली से 18 अक्टूबर को लंदन जा रही विस्तारा की उड़ान संख्या ‘यूके17’ को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकी मिली। प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी संबंधित प्राधिकारियों को तुरंत इस बारे में सूचना दी गई और विमान चालक एहतियात के तौर पर उड़ान का मार्ग परिर्वितत कर इसे फ्रैंकफर्ट ले गए।’’ मामले से अवगत एक अधिकारी के अनुसार, विमान में बम होने की धमकी मिली थी।
इस बीच, ‘अकासा एयर’ ने बताया कि बेंगलुरु से शुक्रवार को मुंबई रवाना होने वाली उसकी उड़ान संख्या ‘क्यूपी 1366’ को उड़ान भरने से कुछ समय पहले सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला था। विमानन कंपनी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सुरक्षा संबंधी प्रक्रियाओं के तहत, सभी यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा क्योंकि स्थानीय प्राधिकारियों को आवशय़क प्रक्रियाओं का पालन करना था। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप इसे समझें। हमारी टीम ने आपकी असुविधा को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया है।’’ पिछले कुछ दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित लगभग 40 उड़ानों को बम की धमकियां मिली थीं, हालांकि बाद में ये सभी झूठी साबित हुईं।