Punjab News: उपचुनाव को स्थगित करने की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने की मांग
बताई ये बडी वजह
चंडीगढ़, 19 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) पंजाब में चार विधानसभा सीटों के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सूबे मे उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है, इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इस मामले में चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में तर्क दिया है कि 15 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व है। प्रकाश पर्व 3 दिनों तक चलता है, जिसकी शुरुआत 13 नवंबर को अखंड पाठ साहिब से होती है। इसी दिन मतदान होना है। उन्होंने धार्मिक कारणों का हवाला देते हुए आयोग से चुनाव की तिथि बदलने पर विचार करने का आग्रह किया है।
बाजवा ने पत्र में कहा है कि प्रकाश पर्व का सिख समुदाय के साथ-साथ हिंदुओं और अन्य धार्मिक समूहों से भी आध्यात्मिक जुड़ाव है। उन्होंने कहा है कि ऐसे में मतदान प्रभावित होने की संभावना है। इस दौरान अधिकांश लोग गुरुद्वारों और अपने घरों में धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होंगे, जिससे चुनाव के दिन लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पूरी तरह से भाग लेने की उनकी क्षमता कम हो जाएगी।
उन्होंने यह भी तर्क दिया है कि हरियाणा चुनाव के दौरान भी तिथि बदली गई थी, क्योंकि उस समय बिश्नोई समुदाय का एक त्यौहार आया था। बाजवा ने पत्र में लिखा है कि जिन चार सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें डेरा बाबा नानक अत्यधिक धार्मिक महत्व वाला शहर है। बाजवा ने जोर देकर कहा कि पंजाब के लोगों को बिना किसी संघर्ष या समझौते के अपने धार्मिक त्यौहारों और लोकतांत्रिक प्रक्रिया दोनों में पूरी तरह से भाग लेने की अनुमति दी जानी चाहिए।
भारत के चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों के साथ-साथ चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की। मतदान 13 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
https://x.com/Partap_Sbajwa/status/1847267159975555379?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1847267159975555379%7Ctwgr%5E2959c5b87ebd72ac787a2ae19442fd1955344f4a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fdainiksaveratimes.com%2Fbig-1%2Fpartap-singh-bajwa-demanded-postponement-of-by-election-gave-this-reason%2F