पंजाब सीएम मान कल एक बार फिर जेल मे दिल्ली सीएम केजरीवाल से करेगें मुलाकात
आतिशी ने मुलाकात न कराने पर लगाए थे आरोप
अरविंद केजरीवाल के साथ ऐसा जेल मे किया जा रहा है जघन्य अपराधी जैसा सलूक: सीएम मान
चंडीगढ, 29 अप्रैल (विश्ववार्ता) पंजाब के सीएम भगवंत मान तिहाड़ में दूसरी बार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। दोनों सीएमों की कल यानि की 30 अप्रैल की दोपहर को मुलाकात होगी। इस तरह भगवंत मान दूसरी बार सीएम से मिलेंगे। इससे पहले, 15 अप्रैल को दोनों नेताओं ने मुलाकात की थी। तब भगवंत मान ने बताया था कि उनकी मुलाकात फोन से कराई गई।
इससे पहले 15 अप्रैल को मुलाकात के बाद उन्होंने ठीक से न मिलने देने के आरोप लगाए थे। उन्हें केजरीवाल से जंगले से मुलाकात कराया गया था। भगवंत मान ने तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के बाद बाहर आकर कहा कि उन्हें सिर्फ 30 मिनट के लिए मिलने दिया गया। शीशे के एक तरफ वह थे और दूसरी तरफ केजरीवाल। शीशा भी गंदा था। ऐसे में उन्हें केजरीवाल की चेहरा भी सही से दिखाई नहीं दे रहा था। टेलीफोन के जरिए उन्होंने एक दूसरे से बात की।
सीएम केजरीवाल से मुलाकात किए जाने को लेकर हाल ही में कई विवाद पैदा हुए थे। आतिशी को भी 24 अप्रैल को सीएम केजरीवाल से मिलना था लेकिन इसे कैंसिल कर दिया गया था। इस पर आप ने आरोप लगाया था कि ऐसा व्यवहार तो अंग्रेज के जमाने में भी नहीं होता था। वहीं जेल प्रशासन ने कहा कि आतिशी को 29 अप्रैल को मिलना था इसलिए सिर्फ सौरभ भारद्वाज को केजरीवाल से मिलने दिया गया।
दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। इससे पहले जब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सीएम केजरीवाल से मुलाकात करने के लिए दिल्ली की तिहाड़ जेल पहुंचे थे तो अरविंद केजरीवाल को अपराधियों की वेशभूषा में भगवंत मान से मिलने दिया गया था।
दोनों की मुलाकात के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। केजरीवाल से मिलकर जेल से बाहर आते वक्त भगवंत मान ने मीडिया से बात की थी और कहा था कि अरविंद केजरीवाल के साथ ऐसा सलूक किया जा रहा है, जैसे मानों वो कोई जघन्य अपराधी हों। हम दोनों की मुलाकात के दौरान बीच में शीशे की दीवार लगाई गई थी।
अरविंद केजरीवाल से मिलकर बाहर आने के बाद भगवंत मान ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैंने 12 से 12.30 बजे तक उनसे मुलाकात की। जैसे ही वहां कुर्सी पर मुलाकात करने के लिए मैं बैठा, मुझे देखकर दुख हुआ कि उनके साथ खतरनाक अपराधियों से भी बदतर व्यवहार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का कसूर आखिर क्या है। क्या उन्होंने दिल्ली में अस्पताल बना दिए, उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बना दिए, स्कूल बना दिए या बिजली फ्री कर दिए, क्या यही कसूर है उनका। आप उनके साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जैसे कि कोई बहुत बड़ा आतंकवादी पकड़ लिया है।