आज मत आइए चंडीगढ़ PGI, नहीं मिलेगा इलाज!
चंडीगढ़, 14 अक्टूबर (विश्ववार्ता) अगर आज को पी.जी. आई. न्यू ओ.पी.डी. में इलाज के लिए आ रहे हैं, तो मत आइए। न नए मरीजों के कार्ड बनेंगे और न ही नई इनडोर एडमिशन होगी। पीजीआई में अनुबंध पर तैनात हॉस्पिटल अटेंडेंट, सैनिटरी अटेंडेंट और वाहकों (बियरर) की चल रही हड़ताल को देखते हुए पीजीआई ने व्यापक आकस्मिक योजना लागू कर दी है। सोमवार को नए मरीजों का पंजीकरण नहीं होगा। सिर्फ फॉलोअप मरीजों का सुबह 8 से 10 बजे तक पंजीकरण होगा।
डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पीजीआई के चिकित्सा अधीक्षक व प्रवक्ता प्रो. विपिन कौशल ने बताया कि आपातकालीन, ट्रॉमा और आईसीयू सेवाएं रोजाना की तरह जारी रहेंगी। इसके अतिरिक्त कोई भी वैकल्पिक प्रवेश नहीं किया जाएगा और वैकल्पिक सर्जरी भी स्थगित कर दी गई हैं। इसके बारे में मरीजों को सूचित किया जा रहा है। चंडीगढ़ और पड़ोसी राज्यों के अस्पतालों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे अगले आदेश तक नए मरीजों को पीजीआई में न भेजें। उनका कहना है कि पीजीआई स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है।
नया अपडेट जल्द दिया जाएगा। उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण अवधि के दौरान जनता के सहयोग का अनुरोध किया है। डे केयर यूनिट में निर्धारित कीमोथेरेपी योजना के अनुसार चलती रहेगी। दिहाड़ी पर रखे गए सफाई कर्मचारी : स्थिति पर काबू के लिए पीजीआई प्रशासन ने दिहाड़ी पर सफाईकर्मी तैनात किए हैं। इमरजेंसी में तैनात एक महिला सफाईकर्मी ने बताया कि उसे प्रतिदिन के भुगतान पर रखा गया है। कुछ कर्मचारियों की व्यवस्था करने से सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं आ सकी। मरीजों के परिजनों ने बताया कि उन्हें खुद मरीजों के इंजेक्शन, कॉटन और अन्य चीजें फेंकने पड़ रहे हैं।