तमिलनाडु के तिरुवल्लूर मे बड़ा रेल हादसा
मची चीख पुकार
जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
चंडीगढ़, 12 अक्टूबर (विश्ववार्ता)मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस (12578) तमिलनाडु के कावरापेट्टई स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकरा गई। जिससे एक बड़ा हादसा हो गया है। दुर्घटना में कम से कम 20 लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई, जबकि 12 से 13 डिब्बे पटरी से उतर गए।
रेलवे सूत्रों का कहना है कि दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन पहले से रेलवे ट्रैक पर एक खड़ी एक मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दो बोगियों में आग लगी है, जबकि तीन बोगियां डिरेल हो गई हैं। वहीं हादसे का ज्यादा प्रभाव मालगाड़ी पर पड़ा है। फिलहाल अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है।
जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
ट्रेन हादसे के बाद चेन्नई डिवीजन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। ये दो हेल्पलाइन नंबर 04425354151 और 04424354995 हैं। इन नंबरों पर कॉल करके घायलों या ट्रेन एक्सीडेंट से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।