Big,breaking,चुनाव के बाद एक्शन मे Haryana की सैनी सरकार
श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष को पद से हटाया
चंडीगढ़, 11 अक्टूबर (विश्ववार्ता) हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। वहीं नई सरकार के गठन से पहले बड़ा एक्शन हुआ है। हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरेश जांगड़ा को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है। विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के नरेश जांगड़ा कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कहा जा रहा है कि, कांग्रेस में शामिल होने और बीजेपी से दगाबाजी करने के बाद नरेश जांगड़ा पर यह कार्रवाई की गई है।
जांगड़ा, कुलदीप बिश्नोई के करीबी रहे हैं।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद लगातार तीसरी बार बीजेपी सत्ता संभालने जा रही है। बीजेपी की नई सरकार का गठन 15 अक्टूबर को होने वाला है। पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है। जहां सीएम समेत तमाम मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे।
खास बात यह है कि, हरियाणा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने आ रहे हैं। वह शपथ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंचकूला दौरे को लेकर स्थानीय पुलिस-प्रशासन में हलचल है और सतर्कता देखी जा रही है।
Haryana,labor,welfare,board,chairman,naresh,jangra,removed,news