दिल्ली में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत
सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई
अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास
ICC की ताजा जारी टी20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा
भारत ने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 86 रनों से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह के शानदार अर्धशतकों से 20 ओवर में नौ विकेट पर 221 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 135 रन ही बना सकी। भारत ने इसके साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने इससे पहले बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की बल्लेबाजी काफी खराब रही और महमूदुल्लाह को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका। बांग्लादेश ने नियमित रूप से विकेट गंवाए और उसके बल्लेबाज साझेदारी नहीं निभा सके जिसका उसे काफी नुकसान उठाना पड़ा। भारत के लिए अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे नीतीश रेड्डी ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया और बल्ले के बाद गेंद से भी अहम योगदान दिया। भारत ने इस तरह टी20 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना दबदबा बरकरार रखा है। दोनों टीमों के बीच अब इस सीरीज का अंतिम मुकाबला 12 अक्तूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।
अर्शदीप सिंह ने बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 में तीन विकेट झटके थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। इस प्रदर्शन का अर्शदीप को फायदा हुआ है और उन्होंने गेंदबाजों की ताजा जारी टी20 रैंकिंग में 8 स्थान की बड़ी छलांग लगाई है। वो अब 8वें स्थान पर आ गए हैं। टी20 के टॉप-10 गेंदबाजों में अर्शदीप ही इकलौते भारतीय हैं। उनके बाद रवि बिश्नोई हैं, जो 12वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद टी20 के नंबर-1 गेंदबाज हैं। वेस्टइंडीज के अकील हुसैन दूसरे और राशिद खान तीसरे पायदान पर हैं।