Jammu-Kashmir में आज घोषित होंगे चुनावी नतीजे
किसके सिर सजेगा ‘सत्ता का ताज’ ?
मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा
चंडीगढ़, 8 अक्टूबर (विश्ववार्ता ):जम्मू-कश्मीर में किसकी सरकार बनेगी? जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं, जिसे लेकर मतदाताओं और राजनीतिक दलों में जोश भी है और आशंका भी है. एक अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर आखिरी चरण का मतदान पूरा हुआ था, जबकि इससे पहले 18 सितंबर को पहले चरण और 25 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान हुआ था।
आज होने वाली मतगणना के मद्देनजर तमाम केंद्रों पर सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद है। संवेदनशील मतगणना केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वोटों की गिनती सवेरे 8 बजे से शुरू होगी।
वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. ये चुनाव इसलिए भी खास है, क्योंकि धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. धारा 370 के हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक हालात में बड़े बदलाव देखे गए हैं और अब आज आने वाले चुनाव के नतीजे इस नए राजनीतिक दौर की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।