हरियाणा मे बस हादसे का मामला पहुंचा हाईकोर्ट
चंडीगढ, 24 अप्रैल (विश्ववार्ता) हरियाणा के महेंद्रगढ़ के कनीना में हुए स्कूल बस हादसे का मामला अब पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया है। बस हादसे में मुख्य आरोपी जीएल स्कूल संचालक राजेंद्र सिंह लोढ़ा को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे आगामी 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया, लेकिन अभी तक स्कूल निदेशक पुलिस पकड़ से बाहर है।
इस मामले में पुलिस ने स्कूल की प्राचार्या दीप्ति यादव, सचिव होशियार सिंह, बस चालक धर्मेंद्र व उसके साथ बैठकर शराब पीने के आरोप में हरिश, संदीप, भूदेव, नरेश को भी गिरफ्तार कर लिया था। न्यायालय की ओर से इन सभी को भी 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।पुलिस प्रवक्ता सुमित कुमार ने बताया कि राजेंद्र सिंह लोढ़ा से रिमांड के दौरान कुछ अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। स्कूल के निदेशक सुभाष यादव की गिरफ्तारी के लिए आरोपियों द्वारा बताए गए ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, लेकिन संभावित ठिकानों पर आरोपी नहीं मिला है। शहर थाना, डीएसपी, सीआईए की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।