CHD PGI के दीक्षांत समारोह मे पहली बार दिखी भारतीय संस्कृति की झलक
भारतीय परिधान में नजर आए चिकित्सक
चंडीगढ़, 7 अक्टूबर (विश्ववार्ता ):चंडीगढ पीजीआई के दीक्षांत समारोह मे पहली बार दिखी भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली। पीजीआई में 38वां दीक्षांत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नीति आयोग के सदस्य विनोद के पॉल ने 107 मेधावियों को मेडल और 1547 छात्रों को डिग्री प्रदान की।
इस बार के दीक्षांत में पीजीआई में पहली बार छात्र-छात्राएं भारतीय परिधान में शामिल हुए। लडक़े भूरे रंग के जूते के साथ क्रीम कलर का कुर्ता-पायजामा पहन कर आए। वहीं, लड़कियां सुनहरे बॉर्डर वाली क्रीम रंग की साड़ी पहनकर आईं। इसके रंग का निर्धारण उनके कोर्स के अनुसार किया गया है। यह दीक्षांत समारोह मुख्य रूप से पैरामेडिकल छात्रों के लिए आयोजित किया गया है। इसमें डीएम, एमसीएच, पीएचडी, एमडी, एमएस, एमपीएच और एमडीएस के छात्र डिग्री प्राप्त की।