बडे दिल वाले Virat ने जीता फैंस का दिल
शाकिब अल हसन को दिया खास तोहफा
चंडीगढ़, 3 अक्तूबर (विश्ववार्ता) भारत के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बंगलादेश के खिलाफ घरेलू टीम के क्लीन स्वीप के बाद मेहमान टीम के जल्द ही संन्यास लेने वाले ऑलराऊंडर शाकिब अल हसन को अपने हस्ताक्षर वाला बल्ला तोहफे में दिया।
शाकिब बांग्लादेश के इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑल-राउंडर खिलाडिय़ों में से एक हैं। इसके अलावा शाकिब अल हसन कानपुर टेस्ट से पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। शाकिब ने 129 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2551 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 अद्र्धशतक आए हैं। जबकि टी20 में अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 149 विकेट हासिल किए हैं।
यहां विदेशी सरजमीं पर अपना अंतिम टैस्ट खेलने वाले शाकिब पहले की स्पष्ट कर चुके हैं कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में तब तक नहीं खेलेंगे जब तक कि बंगलादेश की मौजूदा कार्यवाहक सरकार उनके देश से बाहर जाने में किसी तरह की रुकावट नहीं आने का आश्वासन नहीं देती। जीतने के बाद कोहली बंगलादेश टीम की ओर बढ़े और शाकिब को बल्ला सौंपा। दोनों को एक-दूसरे का अभिवादन करते और हंसते हुए देखा गया जबकि शाकिब ने बल्ले से ‘शैडो ड्राइविंग’ की।
शाकिब अल हसन ने टेस्ट से पहले संन्यास का ऐलान किया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने पर संशय बना हुआ है। कानपुर टेस्ट उनके करियर का अंतिम टेस्ट मैच हो सकता है। ऐसे में विराट कोहली ने शाकिब को बधाई दी और उन्हें अपने ऑटोग्राफ वाला अपना बैट गिफ्ट कर दिया। इसे देख शाकिब के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देखने को मिली। विराट के ऑटोग्राफ वाले बैट की कीमत का अंदाजा केएल राहुल के ऑक्शन से लगाया जा सकता है। राहुल के एक ऑक्शन में विराट के जर्सी की कीम 40 लाख रुपये थी जबकि ग्लव्स 28 लाख के बिके। ऐसे में बल्ले की कीमत करोड़ों में जाना बड़ी बात नहीं है। विराट इससे पहले रिंकू सिंह, आकाश दीप समेत और कुछ भारतीय प्लेयर्स को अपना बैट गिफ्ट कर चुके हैं