Chandigarh News: देर रात इस इलाके मे तोबड़तोड़ फायरिंग से डर व दहशत का बना माहौल
चंडीगढ़, 2 अक्तूबर (विश्ववार्ता) चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच के बाहर टैक्सी स्टैंड पर आधी रात को फायरिंग का मामला सामने आया है। इस दौरान दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाके मे देर रात तोबड़तोड़ फायरिंग की घटना से डर व दहशत का माहौल बन गया देर रात करीब 10.30 बजे दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश में झड़प के बाद दनादन गोलियां चली। इस वारदात में दो युवक जख्मी हुए हैं।
घायलों की पहचान सेक्टर-41 निवासी हन्नी भारद्वाज और मोहाली के नयागांव निवासी राजेश उर्फ रॉक के तौर पर हुई है। एक के हाथ पर तो दूसरे की गर्दन के पास गोली लगने की सूचना है। दोनों घायलों को गंभीर हालत में जीएमसीएच-32 में भर्ती कराया गया।
अनुसार सेक्टर-41 निवासी और मोहाली के नयागांव उर्फ रॉक मंगलवार रात बजे टैक्सी स्टैंड पर बैठे हुए वहां एक गाड़ी में दो-तीन उनकी हन्नी और राजेश के बात पर बहस हो गई। देखते युवकों ने पिस्टल निकाली और फायरिंग शुरू कर दी। ने बताया कि उन्होंने एक कई गोलियां चलाई। इस और राजेश दोनों घायल हो की वारदात के बाद टैक्सी आसपास के क्षेत्र में दहशत का हमलावरों के भागने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो टैक्सी और चालक मौके पर एकत्र हो गए। पर मौजूद लोगों से घटना जानकारी जुटाई। लोगों ने अचानक हुई इस वारदात के तक वे कुछ समझ आते तब वहां से भाग चुके थे।
कराया गया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस सेक्टर-34 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके रात 11.30 बजे तक पुलिस ने मौके से के बारे में तीन खोल बरामद किए हैं। आधी रात बताया कि तक पुलिस की तरफ से जांच अभियान बारे में जब लगातार जारी रहा। अभी घायलों के तक हमलावर बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं।
पता चला है कि टैक्सी स्टैंड पर करीब पांच साल पहले राजेश, उसके भाई राजिंदर, धर्मपाल, काकू और जीरकपुर का लॉडी (अब मौत हो चुकी है) ने एंबुलेंस डाली थी। बाद में किसी कारण दोनों अलग-अलग हो गए थे। राजेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक मनीष नाम के ड्राइवर को बुरी तरह से पीटा था। राजेश के दोस्तों ने पुलिस को इस बारे भी बताया है। हालांकि हमला किसने करवाया है। यह तो हमलावरों के पकड़े जाने के बाद ही साफ होगा