भारत का दूसरे टेस्ट मे Bangladeshपर जबरदस्त प्रहार
रोहित सेना ने ड्रा की और जाते मैच का रूख मोडा अपनी जीत की ओर
चंडीगढ़, 30 सिंतबर (विश्ववार्ता) भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन आश्र्यचकित कर देने वाला प्रदर्शन करते हुए ड्रा की और जाते मैच का रूख अपनी ओर मोड लिया है। अब कानपुर टेस्ट को रोहित सेना ने रोमाचंक के चरम सीमा पर पहुंचा दिया है। मैच के चौथे दिन भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रन पर समेटा। इसके बाद टी-20 अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिये।
भारत ने अपनी पहली पारी 285/9 के स्कोर पर घोषित कर दी। 34.4 ओवर में भारत ने यह स्कोर बनाया। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 233 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम इंडिया की लीड 52 रन की हुई। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। उन्होंने 51 गेंद में 12 चौके और दो छक्के की मदद से 72 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 11 गेंद में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 23 रन बनाए। वहीं, शुभमन गिल ने 36 गेंद में 29 रन, ऋषभ पंत ने 11 गेंद में नौ रन, विराट कोहली ने 35 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए। केएल राहुल ने 43 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 68 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने आठ रन, रविचंद्रन अश्विन ने एक रन और आकाश दीप ने 12 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने चार-चार विकेट लिए। वहीं, हसन महमूद को एक विकेट मिला।
बतां दे कि पहले दिन 35 ओवर का खेल होने के बाद टेस्ट का दूसरा और तीसरा दिन पूरी तरह बारिश से धुल गया। दोनों दिन समय से पहले ही स्टंप्स की घोषणा कर दी गई। रविवार को बारिश नहीं हुई, लेकिन उससे पहले हुई भारी बारिश की वजह से मैदान में कई जगह पानी जमा हो गया था।