मलयेशिया में हुआ दर्दनाक हादसा, नौसेना के दो हेलीकॉप्टर टकराने के बाद आग की लपटों मे समाये
कुल इतने सदस्यों की मौत से मचा हाहाकार
चंडीगढ, 23 अप्रैल (विश्ववार्ता): मलेशिया से बडी खबर सामने आ रही है जहां पर नौसेना के दो हेलीकॉप्टर आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस घटना में हेलीकॉप्टर पर सवार 10 क्रू सदस्यों की मौत हो गई । मलेशिया की नौसेना की ओर से जारी बयान मेें कहा गया है कि आज रॉयल मलेशियाई नौसेना परेड का अभ्यास चल रहा था। परेड के दौरान दो हेलीकॉप्टर भी अपना करतब दिखा रहे थे लेकिन अचानक दोनों के रूट को लेकर कुछ कन्फ्यूजन हुआ और दोनों हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए। घटना सुबह करीब 9.32 बजे हुई। दुर्घटना मे मारे गए सभी 10 चालक दल के सदस्य थे। नौसेना अधिकारियों के मुताबिक सभी पीडि़तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मलयेशियाई नौसेना के मुताबिक, घटना लुमुत नौसैन्य बेस पर सुबह करीब 9.30 बजे हुई। दुर्घटना के बाद सभी मृतकों के शव को लुमुत आर्मी बेस अस्पताल ले जाया गया। यहां उनकी पहचान के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। रिपोट्र्स के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ, जब एक हेलीकॉप्टर का रोटर (पंखा) दूसरे हेलीकॉप्टर से टकरा गया और दोनों ही स्टेडियम के ग्राउंड में गिर गए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि दोनों हेलीकॉप्टर कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए साथ अभ्यास कर रहे थे, लेकिन अभ्यास के दौरान हवा में दो किलोमीटर तक उड़ान भरने के बाद दोनों अनियंत्रित होकर आपस में ही टकरा गए। सेना के अधिकारियों के मुताबिक दोनों हेलीकॉप्टर रॉयल मलेशियन नेवी सेलिब्रेशन कार्यक्रम के लिए अभ्यास करने के दौरान क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में 10 क्रू मेंबर के मारे जाने की बात सामने आ रही है।