Punjab, हरियाणा व Chandigarh में आज भी मौसम विभाग ने जारी किया बारिश को लेकर अलर्ट
देर रात ट्राईसिटी मूसलधार बारिश ने हर तरफ किया जलमगन
चंडीगढ़, 26 सिंतबर (विश्ववार्ता) पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में अचानक तेज गर्मी व उमस के बाद मौसम ने बडी करवट ली और देर रात झमाझम बारिश हुई जिस कारण तापमान मे बडी गिरावट देखी गई। वही बारिश के कारण ट्राईसिटी की सडके जलमगन हो गई हर तरफ पानी ही पानी ही नजर आने लगा।
पंजाब में आज बारिश के आसार बन रहे हैं। बीते दिन चंडीगढ़ में 31 मिमी के करीब बादल बरसे थे। वहीं चंडीगढ़ से सटे पंजाब के जिलों में भी हल्की बारिश देखने को मिली थी। जिससे स्थानीय लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली है और औसतन तापमान में 0.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।