चीनी जल संसाधन मंत्रालय जल संरक्षण बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में तेज़ी लाता हुआ
चीनी विदेश मंत्रालय ने मालदीव को संसद चुनाव के सुचारू आयोजन पर दी बधाई
चंडीगढ, 23 अप्रैल (विश्ववार्ता)चीनी जल संसाधन मंत्रालय जल संरक्षण बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में तेज़ी ला रहा है। इस वर्ष की पहली तिमाही में, जल संरक्षण निर्माण में राष्ट्रीय निवेश 7 खरब 78 अरब 70 करोड़ युआन रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से 93.3त्न की वृद्धि रही, जल संरक्षण निर्माण में एक खरब 93 अरब 30 करोड़ युआन का निवेश पूरा किया गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से 4.4त्न की वृद्धि रही, इतिहास में इसी अवधि में यह सबसे बड़ी राशि है। चीनी उप जल संसाधन मंत्री छेन मिन ने 22 अप्रैल को यह जानकारी दी।
छेन मिन ने चीनी जल संसाधन मंत्रालय द्वारा आयोजित 2024 की पहली तिमाही में जल संरक्षण बुनियादी संस्थापनों के निर्माण की प्रगति और परिणामों पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पहली तिमाही में देश भर में 23,500 जल संरक्षण परियोजनाएं लागू की गईं, निर्माण का पैमाना 47 खरब युआन के पैमाने पर है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से क्रमश: 15.8त्न और 12.3त्न की वृद्धि रही। उनमें से 9,683 नई जल संरक्षण परियोजनाएं शुरू की गईं और निवेश का पैमाना 4 खरब 73 अरब 30 हजार युआन रहा।
छेन मिन ने कहा कि कई जल संरक्षण परियोजनाएं शुरू की गई हैं और रोजग़ार की मज़बूत क्षमता है। बड़े पैमाने पर जल संरक्षण निर्माण सीधे तौर पर बड़ी संख्या में रोजग़ार प्रदान करता है।
वही उधर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 22 अप्रैल को हुई नियमित प्रेस वार्ता में मालदीव को संसद चुनाव के सुचारू आयोजन पर बधाई दी । उन्होने कहा कि चीन मालदीव जनता से किये गये निर्णय का पूरा सम्मान करता है।
रिपोर्ट के अनुसार प्रारंभिक परिणामों के अनुसार मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के नेतृत्व वाली सत्ताधारी पार्टी पीपुल्स नेशनल कांग्रेस(पीएनसी)ने संसद के चुनाव में भारी जीत हासिल की है । संबंधित सवाल के जवाब में वांग वनपिन ने कहा कि चीन मालदीव के साथ समान कोशिश कर परंपरागत मित्रता बरकरार रखने ,विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग का विस्तार करने ,द्विपक्षीय सर्वांगीण रणनीतिक सहयोग साझेदारी निरंतर गहराने और चीन-मालदीव साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण को गति देने को तैयार है ताकि दोनों देशों की जनता को अधिक लाभ मिले ।