भारत की Bangladesh के खिलाफ पहले टेस्ट मे मजबूत पकड, भारत ने पारी की घोषित
बांग्लादेश को दिया इतने रनो का विशाल लक्ष्य
पंत और गिल ने जमाये शानदार शतक
बांग्लादेश ने दूसरी पारी मे बनाये बिना नुकसान के इतने रन
चंडीगढ़, 21 सिंतबर (विश्ववार्ता) भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज को पहला मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है। भारत ने अपनी दूसरी पारी 287/4 के स्कोर पर घोषित कर दी है। पहली पारी में टीम इंडिया ने 376 रन बनाए थे। वहीं, बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 149 रन बनाए थे। इस तरह भारतीय टीम को 227 रन की बढ़त मिली थी। अब के स्कोर को मिलाकर भारत की बढ़त कुल 514 रन की हुई और बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य मिला है। भारत के लिए शुभमन गिल 176 गेंद में 10 चौके और चार छक्के की मदद से 119 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद रहे। ऋषभ पंत ने 109 रन की पारी खेली। पंत और गिल ने चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी निभाई। इससे पहले यशस्वी जायसवाल (10), रोहित शर्मा (5) और विराट कोहली (17) शुक्रवार को ही आउट हो गए थे। भारत ने आज 81/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 206 रन जोडक़र पारी घोषित की। आज का एकमात्र विकेट पंत के रूप में गिरा। बांग्लादेश के पास इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए करीब ढाई दिन का वक्त है।
तीसरे दिन लंच तक भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 279 रन बनाए थे। इससे पहले, दूसरी पारी में रोहित शर्मा 5, यशस्वी जायसवाल 10 और विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश की ओर से अब तक मेहदी हसन मिराज, नाहिद राणा, और तस्कीन अहमद को 1-1 विकेट मिला।
इससे पहले, दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम 376 रन पर ऑलआउट हुई। टीम इंडिया ने 339/6 के स्कोर से खेलना शुरू किया और 37 रन बनाने में आखिरी के 4 विकेट गंवा दिए। पहले दिन शतक बना चुके रविचंद्रन अश्विन ने 113 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा 86 रन पर आउट हुए।
इससे जबाव में बांग्लदेश टीम पहली पारी में 149 रन पर ऑलआउट हो गई है। हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मेहमान टीम को फॉलोऑन नहीं खिलाने का फैसला लिया है। शुक्रवार को मुकाबले के दूसरे दिन के तीसरे सेशन में बांग्लादेश ने 149 रन पर आखिरी विकेट गंवाया। यहां मोहम्मद सिराज ने नाहिद राणा को बोल्ड किया।
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए, जबकि लिटन दास ने 22 और कप्तान नजमुल हसन शांतो ने 20 रन का योगदान दिया। टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके। उन्होंने 400 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लिए हैं। बुमराह के अलावा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके।
30 वर्षीय जसप्रीत बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 या इससे अधिक विकेट लेने वाले भारत के 10वें गेंदबाज बन गए हैं. चेन्नई टेस्ट मैच से पहले बुमराह ने 36 टेस्ट मैचों में 159 विकेट चटकाए थे. अब उनके टेस्ट विकेटों की संख्या 163 पर पहुंच गई है. 88 वनडे में बुमराह के नाम 149 विकेट दर्ज हैं वहीं 70 टी20 में बुमराह ने 89 विकेट चटकाए हैं. बुमराह को इंटरनेशनल क्रिकेट में चार सौ के जादुई आंकड़े को छूने के लिए 3 विकेट की जरूरत थी।