big breking News:
Punjab News: सूबे में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई
कुल इतनी अवैध बसों के Permits किए रद्द
चंडीगढ़, 20 सिंतबर (विश्ववार्ता) पंजाब सरकार के परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य भर में 600 से अधिक बसों के परमिट रद्द कर दिए हैं। पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा है कि 2007 से 2017 तक ये सारा गैरकानूनी काम अकाली दल और कांग्रेस सरकार के बीच हुआ. उन्होंने कहा कि परमिट अवैध तरीके से जारी किये गये थे. जारी किए गए इन परमिटों में कई बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनियों के नाम थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल के 30 फीसदी परमिट रद्द कर दिए गए हैं.
छोटे ट्रांसपोर्टरों को फायदा होने का दावा
परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार की यह पूरी कार्रवाई जांच के बाद ही लागू की गई है और इससे छोटे ट्रांसपोर्टरों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि छोटे ट्रांसपोर्ट अब फिर से अपनी बसें चला सकेंगे. मंत्री ने कहा कि अवैध परमिट के कारण सरकार को नुकसान हो रहा है. सरकार के इस फैसले से सभी ट्रांसपोर्टर खुश हैं.
मामला हाई कोर्ट पहुंचा तो सरकार ने कार्रवाई की
अवैध रूप से चल रहे परमिट के मामले में कई मामले पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट तक पहुंच गए थे. इसके बाद सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. सरकार ने गहन जांच के बाद यह कार्रवाई अमल में लाई है. मंत्री ने कहा कि इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य सिर्फ ऑपरेटरों के एकाधिकार को खत्म करना है. उन्होंने कहा कि इसके लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.