लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने उम्मीदवारों का किया ऐलान
जालंधर से इन्हे उतारा मैदान मे
चंडीगढ़, 22 अप्रैल (विश्ववार्ता) लोकसभा चुनाव मैदान में शिरोमणि अकाली दल ने आज 6 और उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। जालंधर से पूर्व कांग्रेस सांसद और पूर्व पीपीसीसी प्रमुख मोहिंदर सिंह केपी आज शिरोमणि अकाली दल में शामिल हाे गए हैं। शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने उन्हें जालंधर से उम्मीदवार घाेषित किया हैं। इसके इलावा बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल, चंडीगढ़ से हरदीप सिंह बटरेला, फिरोजपुर से नरदेव सिंह बॉबी मान, लुधियाना से रणजीत सिंह ढिल्लों और होशियारपुर से सोहन सिंह ठंडल की घाेषणा की हैं।
शिरोमणि अकाली दल ने जालंधर से मोहिंदर सिंह के.पी. को चुनाव मैदान में उतारा है। इसी के साथ उन्होंने बठिंडा से हरसिमरत कौर, फिरोजपुर से वरदेव सिंह नोनी मान, होशियारपुर से सोहन सिंह ठंडल, लुधियाना से रंजीत सिंह ढिल्लों व चंडीगढ़ से हरदेव सेनी को टिकट दी है। बता दें कि इससे पहले शिरोमणि अकाली दल ने 7 उम्मीदवारों का ऐलान किया था और आज 6 और उम्मीदवारों का ऐलान किया है।