भारत ने पांचवीं बार Asian Champions Trophy का खिताब जीता
चीन को किया पस्त
चंडीगढ़, 18 सिंतबर (विश्ववार्ता) एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने चीन को 1-0 से हरा दिया है। इस मैच की शुरुआत में दोनों टीमों की तरफ से कोई भी गोल नहीं कर पाया था। फिर मैच खत्म होने के कुछ मिनट पहले ही भारत के लिए जुगराज सिंह ने गोल किया। इसी गोल की वजह से भारतीय हॉकी टीम खिताब जीतने में सफल रही। भारत ने कुल पांचवीं बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। चीन ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी और उससे पहली ही बार में शिकस्त मिली है।
चीन ने आखिरी मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के लिए रेफरल लिया था। लेकिन, उसका रेफरल खारिज हो गया और इस तरह भारत ने चीन को उसी के घर में हराकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट जीत लिया।
पहले क्वॉर्टर में कोई गोल नहीं
पहले क्वॉर्टर में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई थीं। इसमें भारतीय टीम ने दो मौके गंवा दिए थे। टीम को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले थे। 10 मिनट के अंदर कप्तान हरमनप्रीत सिंह लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं कर पाएं। वहीं, चीन भी पेनल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदल पाया।
भारत ने अपने पिछले मुकाबले में सोमवार को साउथ कोरिया को 4-1 से हराया था। भारत की तरफ से हरमनप्रीत सिंह सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 7 गोल दागे। उनकी कप्तानी में टीम टूर्नामेंट के सभी मैच जीत चुकी है। वहीं, चीन को 5 में से 2 मैचों में ही जीत मिली है।
https://x.com/TheHockeyIndia/status/1836008058323161099?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1836008058323161099%7Ctwgr%5E7d88cec1e2559b07138a7c330d1a283a89df178d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fdainiksaveratimes.com%2Fsports%2Fasian-champions-trophy-2024-india-sets-a-record-wins-asian-hockey-champions-trophy-title-for-the-5th-time%2F