Jammu Kashmir विधानसभा की कुल इतनी सीटो पर मतदान शुरू
किस जिले की किन सीटों पर हो रही है वोटिंग ?
इन हॉट सीटों पर रहेगी नज़र
200 से अधिक उम्मीदवारो की किस्मत का फैसला ईवीएम मे होगा बंद
चंडीगढ़, 18 सिंतबर (विश्ववार्ता) जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले फेज में आज 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। जिसमें 23.27 लाख वोटर्स शामिल होंगे।
फस्र्ट फेज की 24 में से 8 सीटें जम्मू डिवीजन और 16 सीटें कश्मीर घाटी में है। सबसे ज्यादा 7 सीटें अनंतनाग और सबसे कम 2-2 सीटें शोपियां और रामबन जिले की हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले फेज में 219 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 9 महिलाएं और 92 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। 110 कैंडिडेट्स करोड़पति हैं जबकि 36 पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं।
ये चुनाव इसीलिए भी खास है, क्योंकि यहां आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद ये पहला विधानसभा का चुनाव है. 2014 के इलेक्शन में जम्मू-कश्मीर एक राज्य था. BJP और PDP की गठबंधन सरकार थी. लेकिन हम हालात बदल चुके हैं. अब जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश है।
किस जिले की किन सीटों पर वोटिंग ?
पहले फेज में पुलवामा की 4 सीटों, शोपियां की 2, कुलगाम की 3, अनंतनाग की 7, रामबन की 2, किश्तवाड़ की 3 सीटों और डोडा जिले की 3 सीटों पर वोटिंग होनी है.
पहले फेज में 23.27 लाख वोटर
चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले फेज में कुल 23,27,580 निर्वाचक मतदान करने के लिए पात्र है. इनमें 11,76,462 पुरुष, 11,51,058 महिलाएं और 60 तृतीय लिंग मतदाता हैं. पहले फेज में 18 से 19 वर्ष की आयु के 1.23 लाख युवा, 28,309 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के 15,774 बुजुर्ग मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. 1.23 लाख फर्स्ट टाइम वोटर भी पहली दफा वोट डालेंगे।
मैदान में कितने उम्मीदवार?
जम्मू क्षेत्र के तीन जिलों और कश्मीर घाटी के चार जिलों में 24 सीटों पर 90 निर्दलीय सहित 219 उम्मीदवार मैदान में हैं. पंपोर सीट पर सबसे ज्यादा कैंडिडेट हैं. सीटवार देखें, तो अनंतनाग जिले की दोरू सीट पर 10 कैंडिडेट मैदान में हैं. कोकरनाग (ST) सीट पर 10 कैंडिडेट, अनंतनाग पश्चिम में 9, अनंतनाग में 13, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा में 3, शंगस-अनंतनाग पूर्व में 13, पहलगाम में 6 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं. डोडा जिले की भद्रवाह सीट पर 10, डोडा में 9, डोडा पश्चिम में 8, इंदरवाल में 9 उम्मीदवार मैदान में हैं. किश्तवाड़ जिले की बात करें, तो यहां की डीएच पोरा सीट पर 9, कुलगाम में 10, देवसर में 9 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
पुलवामा जिले की पंपोर सीट पर 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला बुधवार को होना है. त्राल में 9, पुलवामा में 12, राजपोरा में 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. रामबन जिले की रामबन सीट पर 8 और बनिहाल में 7 कैंडिडेट मैदान में हैं. शोपियां में जैनापोरा सीट पर 10 और शोपियां में 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 24 सीटों में से 4 विधानसभा क्षेत्र ऐसे होंगे, जिन पर राजनीतिक पंडितों की नजर रहेगी. इन सीटों पर 2 PDP उम्मीदवार, 2 सिख उम्मीदवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं।
36 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, 219 में से 16% यानी 36 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं. 11% यानी 25 कैंडिडेट्स ऐसे हैं जिन पर हत्या, किडनैपिंग जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. 4 उम्मीदवारों पर हत्या की कोशिश के मामले हैं. 2 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं।
इन हॉट सीटों पर रहेगी नज़र
-बिजबेहरा से चुनाव लड़ रहीं PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती का नेशनल कॉन्फ्रेंस के बशीर अहमद वीरी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सोफी मोहम्मद यूसुफ से त्रिकोणीय मुकाबला है।
बता दें कि 90 सीटों वाले जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए दूसरे फेज की वोटिंग 25 सितंबर को होगी. दूसरे फेज में 26 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. तीसरे फेज के लिए 1 अक्टूबर को 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।