हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे पीएम मोदी ने विपक्ष पर किये तीखे प्रहार
कांग्रेस ने किसानों और जवानों को धोखा दिया- PM Modi
पहले पर्ची खर्ची चलाती थी, लेकिन अब योग्यता के आधार पर नौकरियां मिलती हैः सैनी
चंंडीगढ़, 14 सितंबर (विश्ववार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लोगों से भाजपा (बीजेपी) को आगामी राज्य चुनावों में तीसरे लगातार कार्यकाल के लिए समर्थन देने की अपील की. पीएम ने कहा कि मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि बीजेपी को हरियाणा में फिर से सरकार बनाने में मदद करें. आपने दिल्ली में मुझे तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया और यहाँ की उत्साही भीड़ देखकर यह स्पष्ट है कि हरियाणा ने बीजेपी के हैट्रिक का फैसला कर लिया है.
प्रधानमंत्री ने बीजेपी की सरकार की उपलब्धियों को उजागर किया और हाल ही में किसानों, गरीबों, युवाओं और महिलाओं के लिए किए गए पहलुओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान, मैंने इन वर्गों के लिए पहले 100 दिनों में बड़े फैसले लेने का वादा किया था. अभी 100 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं, लेकिन हमारी सरकार ने ₹15 लाख करोड़ की परियोजनाएँ शुरू कर दी हैं. उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के लिए तीन करोड़ पक्के घरों की मंजूरी दी गई है.
कांग्रेस की आलोचना
पीएम मोदी ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में हर वर्ग को झूठे वादे किए और उन्हें पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि अब सरकारी कर्मचारी अपनी तनख्वाह पाने के लिए हड़ताल पर हैं. पीएम मोदी की हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर यह पहली रैली थी. इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों से बड़ी संख्या में रैली में शामिल होने की अपील की थी और कहा था कि पार्टी का चिह्न, कमल, राज्य में तीसरी बार खिलने वाला है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कर्मचारियों की हितैषी भाजपा सरकार नई पेंशन स्कीम लेकर आई है। इसमें कर्मचारियों के लिए निश्चित पेंशन की गारंटी है। इस नई पेंशन स्कीम का व्यापक स्वागत हुआ है, सरकारी कर्मचारियों ने इस पर खुशी जताई है। कांग्रेस ने किसानों के साथ ही हमेशा देश की रक्षा करने वाले जवानों को भी धोखा दिया है। ये भाजपा सरकार ही है, जिसने पूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन लागू की।
भाजपा सरकार ने किसान का बोझ अपने ऊपर लेने के प्रयास किए
ये लोग एमएसपी को लेकर कितना शोर मचाते हैं, जबकि हमारा हरियाणा देश का वो राज्य है, जो 24 फसलें एमएसपी पर खरीदता है। मैं कांग्रेस वालों से पूछता हूं कि वो लोग कर्नाटक और तेलंगाना में कितनी फसलें एमएसपी पर खरीदते हैं? वहां किसानों को कितना एमएसपी देते हैं? भाजपा की केंद्र सरकार ने किसान का बोझ अपने ऊपर लेने के लिए अनेक प्रयास किए हैं।
इस दौरान कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने संबोधन में कहा की हमारी सरकार और दूसरी सरकार के कार्यकाल में जमीन आसमान का फर्क दिखता है। पहले पर्ची खर्ची चलाती थी, लेकिन अब योग्यता के आधार पर नौकरियां मिलती है। 72 घंटे में किसानो का पैसा सीधा उनके खाती जाता है। आज कर्मचारियों को ट्रांसफर के लिए किसी के पास नही जाना पड़ता। घर बैठे ट्रांसफर होती है वह भी मनपसंद जगह पर। हरियाणा एक हरियाणवी एक के साथ हमारी सरकार ने काम किया है। दिल्ली में जिसकी सरकार होती है हरियाणा में भी उसी की सरकार होती है।